जिला उपायुक्त प्रोफाइल
श्री राकेश कुमार प्रजापति, आईएएस, उपायुक्त , ऊना हिमाचल प्रदेश एचपी कैडर से भारतीय प्रशासनिक सेवा (2012 बैच) के अधिकारी है। उन्होंने बीई(ऑनर्स) मैकेनिकल इंजीनियरिंग और बीई (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस प्रतिष्ठित बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी राजस्थान से की है । डिप्टी कमिश्नर ऊना से पहले, उन्होंने डिप्टी कमिश्नर हमीरपुर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर शिमला, उप मंडल मजिस्ट्रेट (सिविल) नूरपुर जैसे प्रमुख पदों पर काम किया।
फोन (ओ): + 91-1975-225800
फोन (आर): + 91-1975-225900
फैक्स: + 91-1975-223781
ई-मेल: डीसी- ऊना-एचपी [एटी] एनआईसी [डॉट] इन